गुजरात की सांस्कृतिक विरासत : डांग दरबार

गुजरात ओर महाराष्ट्र की सरहद पर स्थित डांग पूर्व मैं एक प्रदेश और आज गुजरात राज्य का एक जिला है।यहाँ आझादी से पहले 14 भील राजा शासन की दौर संभालते थे।उन्हों ने कभी अंग्रेजो से समझौता नही किया था।उनका देवीसिंह शिल्पत नामक गाढवी का राजा तो इतना पराक्रमी था कि अंग्रेज भी डांग के द्रार पर दस्तक देने से पहले पूछते थे is Devisinh Shilpat Steel alive ?।ऐसे बहादुर और स्वमानी लोगो को कुटिलता से ब्रिटिश आधिपत्य मैं लाने हेतु सन 1842-43 मैं डांग दरबार की योजना अमल में आयी थी। करीब 183वर्ष  पूरे हुये और डांग दरबार आज गुजरात की सांस्कृतिक विरासत के रूप में प्रसिद्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

બકસરનું યુદ્ધ

આઈ.પી.દેસાઈ

આઝાદીના જંગનો આદિવાસી રંગ : રાષ્ટ્રનો સ્વતંત્રતા સંગ્રામ અને ગુજરાતના આદિવાસીઓ